India Gate is not our legacy; it is a stain on our collective conscience.

We may not believe it when someone tells us that the "India Gate" in Delhi, India's capital, is a stain on all of our minds, but it is true.

The present Namdhari Guru, Thakur Dalip Singh ji, thinks that the British built the India Gate and Gateway of India on Indian Territory as a symbol of servitude. Both of these structures should be demolished and turned into a symbol of Indian independence.

Foreign invaders (Muslims and British) assaulted our land of India from time to time and made us their slaves. However, we Indians have been living in a free country for the previous 75 years. Prior to this, the British ruled over us Indians for about 200 years. During this time, the British constructed several historic buildings and other structures on Indian Territory for example, Parliament House, Rashtrapati Bhavan, India Gate, Gateway of India, Victoria Memorial, St. Mary's Church, and so on. Some of these are a stain on our minds as Indians. However, we are proudly displaying them to the people out of ignorance, thinking them to be our history.

Even though we were liberated from the British, we were unable to remove the traces of slavery left by them. It's remarkable that no Indian has ever objected to it. The British-built India Gate and Gateway of India, both on Indian land, are symbols of slavery. These relics of enslavement must be eliminated. It is also critical to understand and embrace the harsh truth of these indicators in order for our mind to become a remover of them.

Why is India Gate in Delhi a stigma in the minds of Indians?

The British erected India Gate (Delhi) in remembrance and homage of those British Bhagat Indian traitors who subjugated their nation by slaughtering their compatriots. When the British arrived in India, they brought just a tiny force; the rest of the army was built by enlisting individuals from our nation who did the British's work; they were traitors to the country. While working for the British, the people of our country murdered their compatriots and turned India into a British colony. This individual was likewise a traitor to the country. Those who, like an Indian, travelled overseas while working for the British for money, slaughtered their compatriots there, and made their nation a slave of the British, were also traitors to the country.

These traitors' names are inscribed on the India Gate. Country lovers, do you believe that monument may be regarded an Indian heritage? The sun symbol on India Gate is not our sun god's sun sign. This sun sign represents the fact that the British sun never set from east to west over the British Empire.

As a result, India Gate and the Gateway of India, the iconic symbols of slavery, should be demolished, and India's one-of-a-kind freedom monument should be constructed instead. There are indications of freedom in our nation, but no unique symbol of Indian independence. The remainder of the countries have abandoned the stigma scars left by foreign conquerors on autonomous territory. But we Indians have carefully preserved them and proudly display them as well.

The pillar of Emperor Ashoka is a unique emblem of India. At the site of India Gate, a tower or turret modelled like Emperor Ashoka's pillar should be constructed. Along with it, a monument resembling a map of India was constructed on one side of the freedom warriors (those who died for the country's independence with patriotism prior to 1947). For example, images and titles of Shaheed Bhagat Singh, Shaheed Kartar Singh Sarabha, Rajguru, Subhash Chandra Bose, and others should be lighted, and films on nationalists should be shown on huge screens.

Note: The notion of destroying India Gate and the Gateway of India is entirely mine (Thakur Dalip Singh Present Namdhari Guru) and my sect's autonomous stance. No religious or political body can protest to the collapse of India Gate, the terrible emblem of slavery. Because this stigma affects all Indians. Jai Bharat

इंडिया गेट हमारी धरोहर नहीं, यह तो हम भारतियों के मस्तिष्क पर कलंक चिन्ह है:

हमें शायद यकीन न हो जब हमसे कोई कहे कि भारत की राजधानी दिल्ली में "इंडिया गेट" हम सब के मस्तिष्क पर एक कलंक है, लेकिन यह सच है। वर्तमान नामधारी गुरु, ठाकुर दलीप सिंघ जी का मानना है कि अंग्रेजों द्वारा बनाए गए इंडिया गेट और गेटवे ऑफ इंडिया गुलामी के चिन्ह हैं। इन दोनों कलंक चिन्हों को गिराकर भारत में भारतीय स्वतंत्रता स्मारक बनना चाहिए।

समय-समय पर विदेशी आक्रमणकारियों (मुसलमानों व अंग्रेजों) ने हमारे भारत देश पर हमला कर हमें अपना गुलाम बनाया। लेकिन, पिछले 75 वर्ष से हम भारतवासी आजाद देश में रह रहे हैं। इससे पहले लगभग 200 साल अंग्रेजों ने हम भारतियों पर राज किया। इस दौरान अंग्रेजों ने भारतीय भूमी पर बहुत सारी धरोहर, इमारतें आदि बनाई। जैसे: संसद भवन, राष्ट्रपति भवन, इंडिया गेट, गेटवे ऑफ़ इंडिया, विक्टोरिया मेमोरियल, सेंट मेरी चर्च आदि। इनमें से कुछ धरोहर हम भारतियों के मस्तिक्ष पर कलंक चिन्ह है। लेकिन हम अज्ञानतावश उन्हें अपनी धरोहर समझकर लोगों को बड़े ही गर्व से दिखा रहे हैं।

आज चाहे हम अंग्रेजों से तो आज़ाद हो गए लेकिन उनके द्वारा बनाई गई गुलामी की निशानियों से आज़ाद नहीं हो पाए। आश्चर्य तो इस बात का है कि किसी भी भारतवासी ने कभी इसके विरुद्ध सोचा ही नहीं। अंग्रेजों द्वारा भारतीय भूमी पर बनाए गए इंडिया गेट व गेटवे आफ इंडिया, गुलामी के कलंक चिन्ह हैं। गुलामी की इन निशानियों को हटाना आवश्यक हैं। इन निशानियों की कड़वी हकीकत को जानना और स्वीकारना भी अति आवश्यक है ताकि हमारी सोच इन्हें हटाने वाली बन सके।

दिल्ली स्थित इंडिया गेट हम भारतियों के मस्तिष्क पर कलंक चिन्ह क्यों है?

इंडिया गेट (दिल्ली) उन अंग्रेज भगत भारतीय गद्दारों की याद तथा सम्मान में अंग्रेजो ने बनाया था, जिन गद्दारों ने अपने देश भगत भाईयो को मारकर अपने देश को गुलाम करवाया है। अंग्रेज जब भारत आए थे वो तो बहुत छोटी सी अपनी फौज लेकर आए थे, बाकी फौज तो उन्होंने हमारे देश वासियों को भर्ती करके बनाई थी, जिन्होंने अंग्रेजो की नौकरी की वो देश के साथ गद्दारी थी। अंग्रेजो के लिए नौकरी करते हुए हमारे देश वासियों ने अपने देश भगत भाईयो को मारा तथा भारत देश को अंग्रेजो का गुलाम बनाया। यह भी देश के साथ गद्दारी थी। जिन्होंने भारतीय होते हुए पैसों के लिए अंग्रेजो की नौकरी करते हुए विदेश में जाकर वहां के देश भगतो को मारा तथा उनके देश को भी अंग्रेजो का गुलाम बनवाया, यह भी देश के साथ गद्दारी थी।

इन गद्दारों के नाम इंडिया गेट पर लिखे है। देश प्रेमियों सोचिए क्या वह स्मारक भारत की धरोहर (यानी कि Heritage) मानी जा सकती है। इंडिया गेट पर जो सूर्य का चिन्ह बना हुआ है यह हमारे सूरज देवता का सूर्य चिन्ह नहीं है। यह सूर्य का चिन्ह तो इस बात का प्रतीक है कि ब्रिटिश साम्राज्य में पूर्व से लेकर पश्चिम तक किधर भी अंग्रेजो का सूरज अस्त नहीं होता था।

इसलिए गुलामी के कलंक चिन्ह इंडिया गेट व गेटवे ऑफ़ इंडिया को गिरना चाहिए तथा इंडिया गेट वाले स्थान पर भारत का अद्वितीय स्वतंत्रता स्मारक बनना चाहिए। हमारे देश में पराधीनता के चिन्ह तो है, परन्तु भारतीय स्वतंत्रता का विशेष चिन्ह नहीं है। बाकि देशों ने स्वतंत्र भूमि पर विदेशी हमलावरों द्वारा बनाए हुए कलंक चिन्ह गिरा दिए थे। लेकिन हम भारतवासियों ने संभलकर रखे हुए हैं और गर्व से उन्हें दिखाते भी हैं।

सम्राट अशोक के स्तम्भ भारत का विशेष चिन्ह है। इंडिया गेट वाले स्थान पर सम्राट अशोक के स्तम्भ जैसा एक टावर या बुर्ज बनना चाहिए। उसके साथ में भारत के नक़्शे जैसा दूसरा स्मारक बने जिसके एक तरफ स्वतंत्रता सेनानियों (1947 से पहले जो लोग देश प्रेम भावना से देश की स्वतंत्रता के लिए शहीद हुए) जैसे:- शहीद भगत सिंह, शहीद करतार सिंह सराभा, राजगुरु, सुभाष चंद्र बोस आदि के चित्र व नाम जगमगाते हों और दूसरी तरफ देश भगतों की फिल्म बड़ी स्क्रीन पर चलें।

नोट: इंडिया गेट व गेटवे आफ इंडिया को गिराने का विचार पूर्ण रूप से वर्तमान नामधारी गुरु, ठाकुर दलीप सिंघ जी व उनकी नामधारी संगत का है। गुलामी का कलंक चिन्ह इंडिया गेट को गिरने में किसी भी धार्मिक व राजनीतिक संस्था को आपत्ति नहीं हो सकती। क्योंकि यह कलंक तो सभी भारतीयों के मस्तिष्क पर है। जय भारत।

Comment Box