Why English is the only foreign language on packing of goods in India

"English" is the only language used in India when packing goods, according to Thakur Dalip Singh Ji. There are several languages written on the package in other nations, but in India it's just "English" — and it's the foreign language "English" too.

Indians, were you successful in gaining independence? If you want to claim that, you have to be an independent. It's just that our mental slavery to the foreign tongue hasn't yet come to an end within us. Numerous Indian languages that originated in India are significantly superior to English in terms of linguistic quality. As a result, it's widely used in our country of origin. But why aren't our Indian languages utilised on packing?

It's also astonishing that, despite their lack of self-respect, Indians don't speak out against foreign languages. Until now, not all Indians have objected to the use of provincial and national languages on the packaging of items sold in India. It's for this reason that all of India's corporations utilise "English" on their packaging. Why would we speak out against the alien English language written on the packaging when we lack the self-respect to write the name of our country in our own language?

When the Mughals invaded our nation, they called it "Hindustan," and we accepted it without question, never arguing that our country's name is "Bharat." Similarly, when the British arrived to control our country, they referred to it as India. We never defended our country's true name because we were humbled and afraid. Is it a lack of self-confidence or a desire to unleash our minds? Sri Satguru Gobind Singh Ji instilled the concept of self-respect, and we should follow such teachings in our daily lives if we want to be proud of our country being called as “Bharat”.

There are few places in the world with a strong civilization and culture that has given birth to too many languages that are unique from one another. In comparison to other religions, these languages were developed by four Indian faiths. Keep this notion in mind at all times; otherwise, you will continue to be a mental slave.

All of us are Indians! Every day, we see, buy, and utilise a variety of products. Have we ever noticed that the majority of the items we purchase have the "English" language printed on them? English, on the other hand, is a foreign language and a symbol of enslavement to us Indians.

In every Indian state, there are people who can read, write and speak in several languages. As an example, Gujarati is spoken in Gujarat, Tamil is spoken in Tamil Nadu, and Punjabi is spoken in Punjab, among other things. Also in India there are many individuals who can read or understand Hindi no matter where they live in the country because it is our national language. Only one language is used on packaging in India and it's a foreign language, English. Isn’t it a disgrace for us?

Each item has its own label with information about its name, preparation, how long it can be used as well as its price so people can read it and choose products that suit them and utilise them properly. For Indian clients, writing all of this in English is unfair and deceitful. Because most Indians are unable to read English, even if they do, they will not be able to comprehend. Incredibly, not a single person in India has spoken out against it since it was announced. On the other hand, in other nations, whether they are poor or developed, their native languages are printed on the packaging of goods. To ensure that every resident of a country can read and comprehend the information on the item's packaging, several countries use 10 languages.

The fact that the majority of Indians who buy items made in India only know how to read and understand Hindi, their mother tongue or national language, is extremely obvious. Customers can better understand and purchase goods if they are packaged in both provincial and national languages. They will also be able to choose the right product for their needs. If the companies accomplish this, they will expand their client base as well as their revenue. There are many people in India who do not even have a basic understanding of how to read the English language, let alone understand it.

However, the same companies, whether they are Indian or international, write the languages of their nations on the packaging of their goods in other countries. If languages can be written in other nations, why couldn't they be written in India as well? At least three languages should also be inscribed on the packaging of items in India, as requested by our Namdhari Sangat. First, the provincial language of the province in which the item is being sold, next the national language Hindi, and finally, if necessary, English. So, all Indians can read the text on the packaging of the products and pick the items according to their needs.

If all products sold in India are labelled with Indian languages, it will boost the self-esteem and promote the use of Languages of India among its people. As also, the government of our country should put mandate that all items sold in India be packaged in Indian languages. It is also necessary that rigorous regulations and laws be created by the government for the same purpose. The goal is for all companies to obey these regulations and start writing Indian languages on their products. Then, if you agree with us on this issue, you should speak out against it, as well.

Conclusion: We, the Namdhari Sangat, request that, in accordance with the orders of our Present Guru, Shri Satguru Dalip Singh Ji, the provincial language be written first on the packaging of all goods manufactured by all companies, followed by the national language Hindi, and finally, if necessary, the English language be written at the bottom. Many languages are written on the packaging of items sold abroad by all companies. However, most Indians read and understand Hindi solely as their province or national language, this will benefit both your organisation and the customer as well.

भारत में वस्तुओं की पैकिंग पर केवल विदेशी भाषा इंग्लिश ही क्यों

ठाकुर दलीप सिंघ जी ने बताया है कि भारत में वस्तुओं की पैकिंग पर सिर्फ “अंग्रेज़ी” (इंग्लिश) भाषा का ही प्रयोग किया होता है। जबकि विदेशों में पैकिंग पर कई भाषाएं लिखी होती हैं परन्तु, भारत में सिर्फ एक ही भाषा लिखी होती है “इंग्लिश” और वह भी विदेशी भाषा “अंग्रेज़ी”,। क्या हम भारतवासी स्वतंत्र हो चुके हैं? कहने को तो हम स्वतंत्र हो चुके हैं। परन्तु, मानसिक तौर से हम स्वतंत्र नहीं हुए क्योंकि विदेशी भाषा की गुलामी हमारे अंदर से अभी तक समाप्त नहीं हुई। भारत में उपजी बहुत सारी भारतीय भाषाएं हैं, जो कि अंग्रेजी से कहीं उत्तम हैं। हमारे भारत में पढ़ी व बोली जाती है। परन्तु, हमारी भारतीय भाषाओं का प्रयोग पैकिंग पर नहीं किया जाता, क्यों?

हम सभी भारतवासी! रोज़ाना बहुत सी चीज़ें देखते, खरीदते व इस्तेमाल करते हैं। क्या हमने कभी इस बात पर ध्यान दिया है कि जो भी वस्तुएं हम खरीदते हैं उनपर मुख्य रूप से “इंग्लिश" भाषा ही लिखी होती है। जबकि हम भारतीयों के लिए इंग्लिश तो विदेशी भाषा है और गुलामी की प्रतीक है।

कहने को तो हम स्वतंत्र हो चुके हैं। परन्तु, मानसिक तौर से हम स्वतंत्र नहीं हुए क्योंकि विदेशी भाषा की गुलामी हमारे अंदर से अभी तक समाप्त नहीं हुई। भारत में उपजी बहुत सारी भारतीय भाषाएं हैं, जो कि अंग्रेजी से कहीं उत्तम हैं। हमारे भारत में पढ़ी व बोली जाती है। परन्तु, हमारी भारतीय भाषाओं का प्रयोग पैकिंग पर नहीं किया जाता, क्यों?

बहुत आश्चर्यजनक बात यह भी है कि भारतीयों में आत्मसम्मान की कमी के कारण, भारतवासी विदेशी भाषा के विरोध में बोलते ही नहीं। आज तक सभी भारतीयों ने भारत में बेची जाने वाली वस्तुओं की पैकिंग पर प्रांतीय भाषा तथा राष्ट्रभाषा लिखे जाने का मुद्दा ही नहीं उठाया है। इसी कारण, भारत में सभी कंपनियां अपनी वस्तुओं की पैकिंग पर, केवल एक ही भाषा का प्रयोग करती हैं और वह है “अंग्रेज़ी भाषा”।

आत्मसम्मान की कमी के कारण हम पैकिंग पर लिखी हुई विदेशी इंग्लिश भाषा के विरुद्ध क्यों बोलेंगे, हमारे में इतना भी आत्मसम्मान नहीं कि हम अपने देश का नाम अपनी भाषा में ले सकें। कोई विदेशी आए उन्होंने हमारे भारत का नाम कर दिया "हिंदुस्तान" हमने मान लिया, हम बोले ही नहीं कि हमारा देश का नाम भारत है हिंदुस्तान नहीं है। उसके उपरांत दूसरे विदेशी आए उन्होंने भारत का नाम कर दिया "इंडिया" हम बोले ही नहीं कि हमारा देश तो भारत है न "हिंदुस्तान" न यह "इंडिया" है क्यों? क्योंकि हमारे में आत्मसम्मान नहीं है। जब तक हमारे में आत्मसम्मान नहीं होगा तब तक हम मानसिक रूप से स्वतंत्र नहीं हो सकते। आत्मसम्मान हमें दिया था सतगुरु गोबिंद सिंघ जी ने, इसलिए भारतवासियों जागो आत्मसम्मान लाओ।

हमारे भारतीयों जैसा देश, हमारी देश जैसी संस्कृति, हमारी भारतीय भाषाओं जैसी भाषा और कहीं नहीं है। हमारे भारतीय चार धर्मों जैसा कोई धर्म नहीं है। यह सोच अपने मन में दृढ कीजिए तभी आप स्वतंत्र है नहीं तो आप मानसिक रूप से आज भी गुलाम है।

भारत के प्रत्येक प्रान्त में अलग-अलग भाषा पढ़ने-लिखने वाले लोग हैं। जैसे गुजरात में गुजराती भाषा पढ़ने-लिखने वाले, तमिलनाडु में तामिल, पंजाब में पंजाबी आदि। वहीं हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है जिसको भारत में रहने वाले बहु-गिनती लोग पढ़ व समझ पाते हैं, चाहे वह भारत के किसी भी हिस्से में रहते हों। इसके बावजूद भारत में वस्तुओं की पैकिंग पर केवल एक भाषा लिखना और वह भी विदेशी भाषा अंग्रेजी (इंग्लिश), यह हम भारतियों के लिए शर्म की बात है।

वस्तुओं की पैकिंग पर वस्तु का नाम, बनाने की विधि, कब तक इस्तेमाल कर सकते हैं, वस्तु की कीमत आदि जानकारी इसलिए लिखी होती है, ताकि लोग इसे पढ़कर अपनी सुविधा अनुसार वस्तुओं को खरीद सकें और सही ढंग से इस्तेमाल कर सकें। यह सब जानकारी सिर्फ इंग्लिश भाषा में लिखना भारतीय ग्राहकों के साथ सरासर अन्याय व धोखा है। क्योंकि अधिकांश भारतवासी इंग्लिश पढ़ नहीं पाते, यदि पढ़ भी लें तो समझ नहीं पाते। आश्चर्य इस बात का है कि इसके विरुद्ध किसी भी भारतवासी ने आज तक कोई आवाज़ नहीं उठाई।

वहीं दूसरी ओर विदेशों में चाहे वह गरीब देश हों या अमीर विकसित देश हों, सभी देशों में वस्तुओं की पैकिंग पर उस देश की अपनी भाषाएं लिखी होती हैं। किसी-किसी देश में तो वस्तुओं की पैकिंग पर 10-10 भाषाएं लिखी होती हैं, ताकि उस देश का प्रत्येक नागरिक वस्तु पर लिखी जानकारी को पढ़ व समझ सके।

यह तथ्य बिल्कुल स्पष्ट है कि भारत में कंपनियों द्वारा निर्मित उत्पादों को खरीदने वाले अधिकांश भारतीय केवल अपनी मातृभाषा या राष्ट्रभाषा हिंदी ही पढ़ना और समझना जानते हैं। यदि कंपनियां अपनी वस्तुओं की पैकिंग पर प्रांतीय भाषा और राष्ट्रीय भाषा लिखती हैं, तो इससे आम जनता के लिए वस्तुओं को समझना और खरीदना आसान हो जाएगा और वे अपनी ज़रूरत के अनुसार उत्पाद का चयन कर सकेंगी। ऐसा करने से कंपनियों के ग्राहकों की गिनती और उत्पाद की बिक्री भी बढ़ेगी।

अंग्रेज़ी भाषा को भारत में रहने वाले अधिकतर लोग पढ़ भी नहीं पाते, यदि पढ़ भी लें तो समझ नहीं पाते।

जो कंपनियां भारत में अपनी वस्तुओं की पैकिंग पर केवल अंग्रेजी भाषा ही लिखती हैं, वही कंपनियां चाहे वह भारतीय कंपनी हों या विदेशी, दूसरे देशों में अपनी वस्तुओं की पैकिंग पर उस देश की भाषाओं को लिखती हैं। अगर अन्य देशों में वहाँ की भाषाएं लिखी जा सकती हैं तो भारत में क्यों नहीं? हमारी नामधारी संगत की सभी कंपनियों को विनती है कि भारत में भी सभी वस्तुओं की पैकिंग पर कम से कम तीन भाषाएं लिखी जानी चाहिए। सर्वप्रथम जिस प्रान्त में वह वस्तु बिक रही है वहां की प्रांतीय भाषा, उसके उपरांत राष्ट्रिय भाषा हिंदी फिर यदि आवश्यकता हो तो इंग्लिश को भी लिखा जा सकता है। ताकि सभी भारतवासी वस्तुओं की पैकिंग पर लिखे हुए को पढ़ सकें और अपनी आवश्यकता अनुसार वस्तुओं का चयन कर सकें।

भारत में बिकने वाली सभी वस्तुओं की पैकिंग पर भारतीय भाषाओं को लिखने से भारतवासियों में आत्म-सम्मान आएगा, भारतीय भाषाओं को प्रोत्साहन मिलेगा और भारतीय भाषाओं की उन्नती भी होगी। हमारे देश की सरकार को भी यह सुनिश्चित करना चाहिए की भारत में बिकने वाले सभी वस्तुओं की पैकिंग पर भारतीय भाषाएं लिखी हों। इसके लिए सरकार को सख्त नियम व कानून भी बनाने चाहिए। ताकि सभी कम्पनियां इन नियमों का पालन करके अपनी वस्तुओं पर भारतीय भाषाएं लिखना आरंभ करें।

इस विषय पर यदि आप हमसे सहमत हैं तो आप भी इसके विरुद्ध आवाज़ उठाएं।

धन्यवाद

Comment Box